जमाओ बंदी के आदेश के बावजूद धरना करने वाले कोंग्रेसियो के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज


संवाददाता,,,सगीर अंसारी

चेम्बूर के सुमन नगर में स्थित अन्ना भाऊ साठे की प्रतिमा के पास पुलिस को बिना ज्ञापन दिए रास्ता रोको आंदोलन करने वाले कॉंग्रसियो समित मुंबई अध्यक्षा विधायक वर्षा गायकवाड के विरुद्ध चुनाभट्टी पुलिस ने मामला दर्ज किया है

 चुनाभट्टी पुलिस थाने के मील स्पेशल विभाग के पुलिस कर्मी यशवंत राजाराम शेड की शिकायत पर दर्ज किए गए इस मामले में कहा गया है आज सुबह दस बजे उनको सुचना मिली की सुमन नगर अन्ना भाऊ साठे की प्रतिमा के पास कुछ लोग हाथ में कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर जमा हो रहे है 

जिसके बाद चुनाभट्टी पुलिस वहा पहुंची और वहा जमा होने का कारण पूछने पर पता चला की राहुल गाँधी के समर्थन में यह निषेध करने के लिए जमा हुए है और देखते ही देखते वहा काफ़ी कार्यकर्त्ता जमा हो गए और कांग्रेस पार्टी की मुंबई अध्यक्षा विधायक वर्षा गायकवाड़ के साथ नारे बाजी करते हुए वहा से गुजरने वाले हाईवे रोड पर आगए जिसकी वजह से पूरा रास्ता जाम हो गया 

जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने इन्हे रास्ते पर से हटाकर रास्ते को सुचारु रूप से शुरू कराया और विधायक वर्षा गायकवाड़ समित 40 से 50 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर अपनी करवाई शुरू की है

Post a Comment

Previous Post Next Post