मुबारकपुर आज़मगढ़नगरपालिका की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश ,पुलिस और नगर पालिका प्रशासन पर अवैध कब्जा कराने का आरोप


संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
बतादें की नगर पालिका मुबारकपुर अंतर्गत मोहल्ला पुरानी बस्ती इमामबाड़ा बैतूल अज़ा के पास नगर पालिका की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर रिजवान अहमद ने अवैध कब्जा को रोकने लिए आज़मगढ़ एसपी दरबार पहुँच कर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

प्रार्थना पत्र में माँग किया गया है कि यह भूमि सर्वजनिक सहन है जो नगरपालिका भूमि है काफी समय पहले मेरे पड़ोस के ही स्वर्गीय दरगाही बशीर,शब्बीर पुत्रगण स्वर्गीय पीर मोहम्मद उपरोक्त भूमि पर अवैध कब्जा करने की फिराक में थे जिसका विरोध पूर्व में हमारे पिताजी ने किया था जिसका भूमि विवाद न्यायालय में विचाराधीन है 
आज उसी भूमि पर हो रहे निर्माण को लेकर हाजी रिजवान सहित दर्जनों लोगों ने इसका विरोध कर न्याय की मांग किया है

वहीँ रिजवान अहमद का कहना है कि मेरे दादा ने वर्ष 1944 में इस भूमि को खरीदकर नगरपालिका को वक्फ कर दिया था आरोप है कि इस सर्वजनिक जमीन पर मोहल्ले के ही रहने वाले रियाज , नौशाद, इरशाद,इश्तेयाक,दिलशाद , उसी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। रिजवान ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट में 35 वर्ष पहले नगरपालिका के पक्ष में फ़ैसला आया था जो इन लोगों के खिलाफ था।
लेकिन आज नगरपालिका इस पर मौन साधे हुए है उन्होंने नगरपालिका पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरपालिका की मिलीभगत से कब्जा कराया जा रहा है ।
वही रिजवान अहमद अपने बयान में कहा कि आज सुबह निर्माण हो रहा था जिसकी सूचना हमने डायल 112 को दिया और बताया कि यहां पर अवैध कब्जा किया जा रहा है तो मौके पर डाल 112 की पुलिस आई और हमें पुलिस चौकी मुबारकपुर ले गयी जहाँ चौकी इंचार्ज साहब ने कहा कि न्यायालय से आदेश आया है कि 3 माह के अंदर दीवार हटाकर विवादित जमीन को बहालत करें। यह आदेश आपके खिलाफ है रिजवान ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज ने कहा कि आपका विपक्षी वहां मकान बना सकता है । इतना ही नहीं रिजवान ने स्थानीय लेखपाल पर भी पैसे लेकर विपक्षी के पक्ष में रिपोर्ट लगाया है। रिजवान ने कहा की जिसका वीडियो भी हमारे पास है। जिसमें लेखपाल पैसा लेते हुए दिखाई दे रहा है।
 रिजवान ने कहा कि हमें यहां से न्याय नहीं मिलेगा तो हम मुख्यमंत्री के यहां भी जाएंगे।
इस अवसर पर अशफाक अहमद, कुमेल अशरफ, अजतर हसन,सुहेल अहमद ,मो.असलम, मास्टर तुफैल, शहनवाज़ आलम, गुलाम नबी, महताब आलम सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post