छ साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार


संवाददाता,,,सगीर अंसारी 

मुंबई:आरसीएफ पुलिस ने पिछले छह वर्षों से फरार चल रहे अपराधी को जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सहायक पुलिस निरीक्षक किरण  मांढरे ने आरोपी की पहचान ऋषिकेश संजय पाटील (28) के रूप में की है, जिस पर चोरी का आरोप है.मुंबई के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) सत्यनारायण चौधरी ने सभी अधिकारियों को उनके इस कार्य के लिए सम्मानित किया है.

आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुरलीधर करपे ने बताया कि ऋषिकेश  पाटिल के खिलाफ 2017 में आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज था,लेकिन वो अदालत में पेश नहीं हो रहा था.जिसके बाद कुर्ला कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया,पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) रंजीत जाधव के नेतृत्व में एपीआई  किरण मांढरे ने अपनी टीम के तलाश शुरू की और पाटिल को धर दबोचा और उसे अदालत में पेश कर दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post