दो करोड़ रुपये मूल्य के पांच किलो सोने के साथ चार गिरफ्तार


संवाददाता,,,शफ़ीक़ खान 

मुंबई: 2.35 करोड़ रुपये मूल्य के 5.1 किलोग्राम सोने की तस्करी करने वाले एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के एक कर्मचारी और तीन ट्रांजिट मलेशियाई यात्रियों सहित चार लोगों को मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने गिरफ्तार किया है।

सीमा शुल्क की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) की ओर से की गई करवाई में चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान एआईएएसएल के सहायक अमोल मारुति घरे और तीन मलेशियाई नागरिकों अहमद फौजी रामली, डज़ुलनिरज़ामरी अजमैन और हनीस सुरया रिज़ा के रूप में हुई है।

एजेंसी इस बात से हैरान थी कि बैंकॉक से आए तीन मलेशियाई नागरिको से सहायक घारे के साथ कैसे संचार या समन्वय कर रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे बैंकॉक के हरिचंद्र काका और नीरज की तलाश कर रहे हैं जो उनके बीच समन्वय कर रहे थे और सोने की तस्करी करने वाले सिंडिकेट से निर्देश ले रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post