बिलरियागंज (आजमगढ़) थाना पुलिस ने दो सगे भाई के घर पर धारा 82 की नोटिस चस्पा किया।
बिलरियागंज थाना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/2022 धारा 363,366,368 भादवी में नामजद वांछित अभियुक्त महेश पुत्र विश्वनाथ व उमेश पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के घर पर मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश से अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी का तामिला घर के दरवाजे की बगल में सार्वजनिक प्रदर्शन स्थल पर समक्ष गवाहान श्री समीर अहमद व विनोद कुमार के चस्पा कर तामिला किया गया ।
Post a Comment