संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई उपनगर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए,पुलिस उपायुक्त (जोन-6) हेमराज राजपूत ने इलाके को अपराध मुक्त बनाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है.
डीसीपी हेमराज राजपूत एक बड़ी सर्जरी करते हुए चेंबूर,गोवंडी और देवनार पुलिस स्टेशनों के करीब 79 गुंडे-बदमाशों को मुंबई शहर से तड़ीपार कर दिया है.वहीं सभी पुलिस अफसरों को क्राइम पर काबू पाने के लिए निर्देश दिया गया है.
पुलिस की इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में भय देखा जा रहा है,सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कई अपराधियों ने अपना ठिकाना बदल दिया है.
Commendable step to nail the wrongdoers and history sheeters
ReplyDeletePost a Comment