खण्डवारी गांव में पानी में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत परिजनों में मचा कोहराम


सरायमीर थाना क्षेत्र के खण्डवारी गांव में पानी में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत परिजनों में मचा कोहराम। जानकारी के अनुसार शक्ति कपूर पुत्र बलिहारी ग्राम खण्डवारी थाना सरायमीर आजमगढ़ का 7 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ आज दिनांक 20/07/2023 को लगभग 7:00 बजे शौच के लिए गया। घंटों घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ उसको ढूंढने लगे लगभग 9:30 बजे घर से लगभग 20 मीटर पश्चिम एक गड्ढे में मिला। परिवार के लोगों ने सिद्धार्थ को गड्ढे से को बाहर निकाला तो देखा कि उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सिद्धार्थ के के मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने ग्रामीणों की सहायता से शव को लेकर थाना सरायमीर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने प्रार्थना पत्र को लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक दो भाई व एक बहन थी।
मोहम्मद यासिर सरायमीर रिपोर्टर

Post a Comment

Previous Post Next Post