50 वर्षीय रेलवे कर्मचारी की रेल से कटने के कारण दर्दनाक मौत

आगरा के आगरा झांसी रेलवे लाइन नगला पुलिया मुस्तफा क्वार्टर पर आज सुबह लगभग 6 बजे आमीन नाम के 50 वर्षीय रेलवे कर्मचारी की रेल दुर्घटना में मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर परिजनों के द्वारा जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जीआरपी पुलिस ने पंचायत नामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 

Vo 1 मामला आगरा कैंट नगला काछियांन मुस्तफा क्वार्टर का है जब सुबह लगभग 5 रेलवे कर्मचारी आमीन अपने घर से नमाज पढ़ने के बाद में अपने किसी मित्र से मिलने शिवनगर जा रहा था कि रेलवे लाइन क्रॉस करते समय आगरा झांसी रेलवे लाइन पर ट्रेन के नीचे आने से हादसे में उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए जहां पर मृतक के पुत्र ने बताया कि सुबह उसके पिता नमाज पढ़ने के बाद में इधर आए थे कि वह काफी समय तक घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने खोजबीन की जानकारी पर किसी व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना पर वह रेलवे लाइन पर पहुंचे तो उनके पिता रेल से कटकर रेलवे लाइन पर पड़े थे 

Vo 2 वही घटनास्थल पर मौजूद पूर्व पार्षद शरीफ खान बबलू ने बताया कि मृतक आमीन नमाज पढ़ने के बाद में शिवनगर किसी से मिलने गए थे कि हादसे का शिकार हो गए पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचायत नामा भरने के बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Vo 3 हालांकि घटना स्थल पर मौजूद हालात और परिस्थितियां मृतक के साथ हुई घटना को हादसे के बजाय आत्महत्या की ओर इशारा कर रही थी क्योंकि जिस जगह पर मृतक आमीन का सव पढ़ा था वहां से कोई रास्ता आने जाने का नहीं था रेलवे लाईन पर रास्ते से लगभग सौ कदम सुनसान स्थान पर मौजूद था इसके साथ ही मृतक के शरीर पर अन्य किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे सिर्फ मृतक की गर्दन कटी हुई थी इसके अलावा घटनास्थल पर मृतक आमीन का बेटा भाई और कुछ चंद पड़ोस के लोग मौजूद थे।
 मृतक के परिवार की कोई महिला घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी जबकि मृतक घटनास्थल के पास का ही रहने वाला था थाना पुलिस ने सब को पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

संवाददाता देवेन्द्र राजपूत 
प्रहारी मुंबई न्यूज़

Post a Comment

Previous Post Next Post