संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई: पूर्व उपनगर के गोवंडी छेत्र में एक बच्ची के साथी लैंगिक अत्याचार करने का मामला सामने आया है पुलिस ने पीड़िता की माँ की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता व आरोपी एक ही छेत्र में रहते है और पिड़िता आरोपी से परिचित थी और आरोपी उसको घुमाने के बहाने लेकर जाता था मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता को आरोपी लेकर गया और जब वापस लाया तो उसकी माँ ने देखा की बच्ची के गुप्तांग के पास जख्म है
पूछने पर सारा मामला सामने आया जिसके बाद वह पुलिस थाने गई इस घटना की सुचना दी मामले की नजाकत को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक अर्जुन रजाने ने इसे गंभीरता से लेते हुए फौरी करवाई शुरू की और इनके मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव ने धारा 376, 376 (2) (एन), 376ए. धारा बी 376(3), 506 व 4,6,8,12 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के अनुसार आरोपी पीड़िता को घर से यह कहकर लेकर जाता था की वह उसको घुमाने लेकर जा रहा है और इस बहाने से वह उसको अपने घर के माले पर ले जाकर एकांत का फायदा उठे हुए इस घटना को अंजाम देता था और इस से पहले भी वह बच्ची के साथ हरकत कर चूका है
Post a Comment