अल असरफ जी.के.कम्पटीशन 2023 सिक्ठी का परिक्षा परिणाम कार्यक्रम समौधी स्थिति रायल्स पैलेस पर देर रात्रि संपन्न किया गयामुबारकपुर आजमगढ़



संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
जिसमें आजमगढ़ व मऊ जनपद के छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया था जिसमें घोसी के छात्र पियुष विश्वकर्मा पुत्र श्रवण कुमार शर्मा निवासी मुहमद पुर असना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय कैटेगरी में प्रथम स्थान मोहम्मद सोरैम निवासी रसूलपुर अमिलो ने प्राप्त किया तृतीय कैटेगरी में मो मिनहाज निवासी सिक्ठी मुबारकपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।             
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो.सरफराज नवाज,डा बेलाल उस्मानी,डारेक्टर सैयद आरफीन असदक साहब ने उतीर्ण छात्रों को क्रमशः इनाम 50ग्राम चादी का सिक्का द्वितीय 30 तृतीय 11ग्राम चादी का सिक्का सहित प्रशस्ति पत्र दिया गया।
डारेक्टर सैयद आरफीन असदक साहब ने अपने सम्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और उनके परिजनों को बधाई दी। इस कम्पटीशन में 550 छात्रों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 45 छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।इस अवसर पर
सय्यद फहीम साहब ,मास्टर अब्दुल अजीज, मास्टर इस्माइल, मास्टर कमरुद्दीन, मास्टर अबूजर, मास्टर फिरोज,अनवारूल हक,राशिद प्रधान,रामप्रवेश यादव, अजय प्रियदर्शी, अनिल यादव, वसीम खान आदि लोग उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक मोहम्मद सादिक, अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद फहीम, उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद अफजल, पूर्व प्रबंध निदेशक सरफराज रजा, विधि वक्ता अमीर हमजा, पूर्व अध्यक्ष शहबाज अहमद, मेंबर जमाल अशरफ, महमूद रजा, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद यासिर, अब्दुल हादी, मोहम्मद तालिब, समर्थक सदस्य मोहम्मद आसिम, मोहम्मद लारैब, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद वामिक, मोहम्मद ओबैद और फाउंडेशन के सभी जिम्मेदार व सम्मानित सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post