संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई: मानखुर्द में एक धक्कादायक घटना घटी है जिसने पुरे छेत्र को हिला कर रख दिया जहां मात्र 20 रूपए के पोहे को लेकर हुए विवाद में एक 17 वर्षीय युवक ने अपने 18 वर्षीय भाई को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है वही पुलिस ने मृतक की शनाख्त रमेश हरिशंकर वर्मा (18) व आरोपी गणेश हरिशंकर वर्मा (17) है
ज्ञात होकि मानखुर्द रेलवे स्टेशन के पास दोनों भाई रमेश हरिशंकर वर्मा व गणेश हरिशंकर वर्मा काफी समय पूरी सब्जी बेचते है जबकि उनकी माँ नजदीक सब्जी बेचती है। पुलिस के अनुसार 24 जून को सुबह करीब 9 बजे गणेश वर्मा बिना रमेश वर्मा को बताए दूसरे फेरीवाले के पास पोहा खाने (नाश्ता) करने चला गया।वापस आया तो रमेश ने पूछा तो बिना बताए कहा चले गया था जिस पर गणेश ने बोला पोहा खाने गया था जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की गणेश ने रमेश के पेट में बर्फ तोड़ने वाले सूज्जा से कई वार कर दिया उसके बाद रमेश गंभीर जख्मी होकर जमीन पर बैठ गया।जिसे पहले शताब्दी अस्पताल व बाद में जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान 2 जुलाई को रमेश वर्मा की मौत हो गई
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली के निर्देश पर मानखुर्द पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी गणेश को हिरासत में लिया है।मामले की अधिक जांच पुलिस अब भी कर रही है।
Post a Comment