एस आर ए इंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता फ्रेस फेस ऑफ़ इण्डिया सीजन 2 का ऑडिशन आज 9 जुलाई को लखनऊ के दिलीपुर सप्रू मार्ग हजरतगंज में स्थित नव अंशिका फाउंडेशन एंड फिल्म अकादमी में संपन्न हुआ

               रिपोर्टर अभय प्रताप सिंह 
लखनऊ के लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, प्रतिभागियों द्वारा गायन नृत्य अभिनय और रैंप वॉक कर लोगो को आकर्षित किया गया कंपनी के फाउंडर अंतरिक्ष पाण्डेय से हुई खास बातचीत से पता चला कि यह ऑडिशन अनेक शहरों से होते हुए प्रयागराज , मुंबई के बाद अब लखनऊ में किया गया जिसमे कंपनी के को.फाउंडर हृदयेश सिंह बिसेन , मैनेजर रोहन शर्मा , ऑर्गनाइजर मोनिका बच्चन डायरेक्टर निखिल केसरवानी और टीम हनी सिंह जी मौजूद थे व वशिष्ठ शाहू लाइफ टच फोटोगैलरी हमारे फोटोग्राफी पार्टनर बने निर्णायक भूमिका में अंजली सिंह , राम जी मिश्रा और ऐश्वरया सिंह जी ने अपना निर्णय दिया मुख्य अतिथि नव अंशिका फाउंडेशन के संचालक निशु त्यागी और दाबिर सिद्दीकी , जगदम्बा महिला उद्योग मनी टंडन जी और तौसीफ अहमद जी आदि लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।।लोगो की मांग पर कंपनी ने फैसला लिया की 6 अगस्त को दूसरा ऑडिशन इसी शहर में स्थित एस आर डांस एकेडमी , सरस्वती डेंटल हॉस्पिटल के पास क्लब आर्किड स्प्रिंग ग्रीन में दुबारा सम्पन्न किया जाएगा ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post