मोहम्मद यासिर सरायमीर रिपोर्टर
सरायमीर (आजमगढ़) के ग्राम कोलपुर कुशहां निवासी लक्की पुत्र राजीव दिनांक 6/07/2023 को दोपहर लगभग ग्यारह बजे कुंवर नदी में स्नान करने गया था। नदी के किनारे कपड़ा उतार कर स्नान करने लगा स्नान करते समय नदी में बहा गया। काफी समय से युवक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने ढूंढने लगे नदी के पास पहुंचे तो देखा कि बच्चे का कपड़ा मौजूद था पर वह नहीं था। एक महिला ने बताया कि एक लाश कुछ देर पहले बह रही थी। परिवार के साथ साथ ग्रामीणों व पुलिस बच्चे के शव को ढूंढने का प्रयास किया परन्तु उस दिन नहीं मिला। दुसरे दिन पन: गोताखोर जरीया शव ढूंढने का प्रयास शुरू किए तो गांव से लगभग दो किलोमीटर पूरब खुटहाना पुल के पास शव मिला। मृतक एक भाई और एक बहन थी
Post a Comment