रिपोर्टर अनुभव सक्सेना
नगर निगम जोन 1 की खुली पोल
सफाई कर्मचारी से परेशान हैं लोग महीनों नहीं होती है रोड व नालियों की साफ-सफाई मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान स्मार्ट सिटी के सपनों पर ठेंगा दिखा रहे हैं नगर निगम जोन 1 के आला अधिकारी व सफाई कर्मचारी डालीगंज रिवर बैंक कॉलोनी डिप्टी साहब का हाता कोठी नंबर 3 के पास के रहने वाले बदबू से परेशान गंदगी से बीमार हो रहे बच्चे 60 साल की बुजुर्ग आती है महीने में एक बार सफाई करने गलियों में घर का फालतू समान रखने के कारण आने जाने में हो रही है दिक्कत गली मे रहने वाली जनता को नगर निगम के सुपरवाइजर गंदगी बदबूदार गलियों में जीने पर मजबूर कर रखा है बच्चो के बिमार होने की आशंका है तथा मच्छरो का सम्राज्य फैल रहा है
Post a Comment