प्रहारी,,, संवाददाता
नई मुंबई: वाशी रेलवे स्टेशन के पास नाले में शव मिलने के मामले में वाशी रेलवे पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवक की हत्या दो आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर गुस्से में की थी
मृतक ऐरोली निवासी जितेश बापू बंसोडे रविवार की रात वाशी और सानपाड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच नाले में मिला था. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बंसोडे की हत्या उसके दो सहयोगियों ने एक पुराने विवाद को लेकर की थी। तदनुसार पुलिस ने सागर राजू खरतमल (26) और उसके नाबालिग (17) साथी को ऐरोली से गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि रविवार की रात तीनों दोनों स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर के नीचे शराब पी रहे थे तभी पुराने विवाद को लेकर उनका झगड़ा हो गया. एक आरोपी ने बंसोड़े को धक्का दे दिया जो गड्ढे में गिर गया और बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों ने उसे पत्थर मार-मार कर मार डाला और फरार हो गए
एक रिपोर्ट के अनुसार पुराना विवाद नाबालिग की चचेरी बहन के साथ मृतक की निकटता से संबंधित था और मृतक उसे लुभाने की कोशिश कर रहा था। नाबालिग आरोपी ने उसे उससे दूर रहने की चेतावनी भी दी थी जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई और खरतमल भी 2020 के अपने झगड़े पर बंसोडे के साथ लड़ाई करने के लिए तैयार था
Post a Comment