मुम्बई,,,संवाददाता
मुंबई-चेंबूर प्रभाग क्रमांक 152 अंतर्गत आने वाले तक़रीबन एक दर्जन गार्डन, खेल मैदान का रख रखाव , देखभाल पूर्व भाजपा नगरसेविका आशा मराठे अपने कार्यकाल के समय से करती चली आ रही है
इतना ही नहीं जनता जानर्दन के कितने गार्डानो क़ो बिल्डरो के जबड़े से जाने से बचाया भी है जिससे खुश होकर चेंबूर इलाके के खेल प्रेमियों खिलाड़ियों, कोच ने सार्वजनिक तौर पर पूर्व भाजपा नगरसेविका आशा मराठे का सम्मान कर गार्डन का फोल्लोअप लेकर उसका सौंदर्य कारण करने के लिए आभार माना है
Post a Comment