शिवाजी नगर पुलिस ने पकड़ा सवा पांच लाख की कोडीन मिश्रित कफ सीरप

संवाददाता,,,सगीर अंसारी

गोवंडी के शिवाजी नगर छेत्र में स्थित रोड क्र 1 पर एक घर में छापा मार करवाई करते हुए वहा से पुलिस ने 1050 कोडीन मिश्रित कफ सीरप बरामद किया है जिसका मूल्य पांच लाख 25 हजार रुपए बताया गया है वही दो नाबालिग सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है

शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने के अनुसार पुलिस अधिकारयो को एक गुप्त सुचना मिली थी की शिवाजी नगर के रोड क्र 1 पर एक अमली पदार्थ व्यपारी ने नशेड़ियों को बेचने के लिये अपने घर में प्रतिबंधित कोडीन मिश्रित कफ सिरप का साठा जमा करके रखा है

 इस सुचना के मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक यूसुफ़ सौदागर के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत हातिम, पुलिस उपनिरीक्षक भरत तीर्थंहे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत कांबले, महिला पुलिस उपनिरीक्षकरेखा दिघे व पुलिस कर्मी शिंदे, सुतार, घारे, मोरे, कुम्भार और वनमाने को लेकर बनाई गई 

पुलिस टीम ने मुखबिर की बताई हुई जगह पर छापा मारा जहाँ तलाशी के दौरान घर के कोट माले पर 8 बैग मिले जिसमे 1050 कोडीन फासफेट व कलोफेनिरामाइन मेलेट सीरप (कोडीन मिश्रित कफ सीरप) की सील बंद बॉटल मिली है साथ ही पुलिस ने इस घर में इस अमली पदार्थ को खरीदने के लिये आने वाले ग्राहक पर निगरानी रखने के लिये एक मानिटर, 8 सीसीटिवि कैमरे, 1 डिवीआर, और वाई फाई राउटर बरामद किया है 

पुलिस ने धारा 8(सी), 22(ए), 39 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर 2 नाबालिग सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है वही इस मामले में आगे की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत हातिम कर रहे है

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post