शिवाजी नगर पुलिस का सरहानीय कार्य टीम ने माँ से अपहरण हुए बच्चे को मिलवाया,,आरोपी गिरिफ्तार

संवाददाता,,,फुरकान मर्चेंट

मुंबई: पूर्व उपनगर के शिवाजी नगर में फिर एक बार अपहरण हुए बच्चे को अपनी तत्परता दिखाते हुए 24 घंटो में बच्चे को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
        
शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन से मिली खबर के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गुलाम नबी बेग जो की शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की हद्द में स्थित लोटस कॉलोनी में रहने शिकायतकर्ता का जानने वाला था और दो दिन पहले बच्चे की माँ से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिससे नाराज आरोपी ने इनके सात वर्षीय बच्चे का 5 अप्रैल को अपहरण कर फरार हो गया 

जिसकी सुचना मिलने के बाद शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की मामले की नजाकत को देखते हुए शिवाजी नगर पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बच्चे की तलाश के लिये पुलिस निरीक्षक सुधाकर कांदेकर  व पुलिस निरीक्षक खाटपे के मार्गदर्शन में व सहायक पुलिस निरीक्षक नवनाथ काले के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत हातिम, उपनिरीक्षक बाबू बेले, उपनिरीक्षक माणिक जाधव,महिला उपनिरीक्षक रेखा दिघे, उपनिरीक्षक पाटिल, हवलदार किशोर विचारे, बिरुदेव शिंदे, प्रवीण शिंदे, इंद्रजीत वाक्षे, पो अमलदार किरण मोरे, महेश घारे, राहुल खिल्लारे, राहुल सुतार, गणेश कुमार कुंभार, प्रवीण माने, रोहित बाड, शिवराज बाबर, सोमनाथ सुळ, विशाल धनावड़े को लेकर पांच पुलिस टीम का गठन किया गया 

जिसने तांत्रिक जाँच व मनुष्य बल कौशल बल से 24 घंटो के अंदर आरोपी को नालासोपारा से हिरासत में लेकर इसके पास मौजूद बच्चे को छुड़ाकर उसके माँ बाप के सुपर्द किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post