मुम्बई पुलिस ने बहरीन में पकड़ी गई गोवा की महिला को भारत लाया

मुम्बई,,,संवाददाता

मुंबई: बहरीन में चोरी के झूठे मामले में फंसाई गई गोवा निवासी 23 वर्षीय युवती को मंगलवार को सुरक्षित भारत वापस लाया गया मुंबई क्राइम ब्रांच ने बहरीन में भारतीय दूतावास और भारतीयों के स्थानीय निकाय की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

पीड़िता की पहचान तेजल गवास के रूप में हुई है जो एक स्नातक विदेश में नौकरी की तलाश में थी और दो एजेंटों की मदद से वह 17 फरवरी को कार्यालय की नौकरी के लिए बहरीन गई थी। हालांकि जब वह वहां पहुंची तो उसे एक स्थानीय निवासी के घर में खाना बनाने का काम दिया गया।

अपराध शाखा यूनिट 10 के पुलिस निरीक्षक दीपक सावंत  ने कहा जब उसने रसोइया के रूप में काम करने से इनकार कर दिया तो निवासी ने उसके खिलाफ झूठा चोरी का मामला दर्ज कराया और उसके मालिक ने उसका पासपोर्ट और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया।

14 मार्च को उसके एक मामा ने जो मुंबई में रहते हैं अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया और यूनिट 10 को मामले की जांच करने के लिए कहा गया। इसके बाद पुलिस ने बहरीन में एक एजेंट से संपर्क किया और भारतीय दूतावास की मदद से इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए एक वकील को हायर कर उसे जेल से रिहा करया गया।

इसके बाद पुलिस ने गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील मांजरेकर से संपर्क किया जिन्होंने महिला को भारत वापस लाने में मदद की

Post a Comment

Previous Post Next Post