कुर्ला पूर्व निर्वाचनक्षेत्र कचरे गंदगी के ढ़ेर मे तब्दील

जानलेवा संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा  बढ़ा 

मुम्बई,,, संवाददाता

मुंबई  शिवसेना  विधायक  बालासाहेब ठाकरे  गुट के विधायक  मंगेश  कुंडलकर का निर्वाचन  क्षेत्र के विभिन्न रिहायासी इलाके  इनदिनों शुरू  रामाजान के पवान पर्व पर गंदगी और कचरे  के ढ़ेर मे तब्दील हो गये है 

एम पश्चिम  विभाग का संबंधित घनकचरा विभाग के उदासीन रवैये ने रिहायासी इलाके क़ो डंपिंग ग्राउंड बनाकर रख दिया है गौरतलब हो की पूर्व से ही मुंबईकर जनता संपूर्ण मुंबई  भर मे शुरू सौंदर्य कारण के नाम पर खुदी पड़ी सड़के ,विभिन्न जनहित के शुरू कार्यों के कारण पहले से नागरिकों क़ो आवागमन मे असुविधा  का सामाना  करना  पड़ता है 

उसपर  से रिहायासी कुर्ला पूर्व इलाकों मे सड़क किनारे फैली गंदगी  कचरे का ढ़ेर मुंबई मे एकबार फिर बढ़ते कोरोना रिटर्न्स के मामालो के बिच संक्रमांक  जानलेवा बीमारियों क़ो निमंत्रण दे रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post