पोद्दार आयुर्वेद कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र की पड़े पर से गिरने से मौत

प्रहारी,, संवाददाता नुर खान 

मुंबई: एक चौंकाने वाली घटना में, वर्ली में एक 22 वर्षीय मेडिकल छात्र की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। जब यह घटना हुई तो छात्र दयानंद काले कथित तौर पर पेड़ से आम तोड़ रहा था 

 धाराशिव मूल के दयानंद वर्ली के पोद्दार आयुर्वेद कॉलेज में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) के तीसरे वर्ष में थे।

 छात्र कथित तौर पर बुधवार की रात करीब 10 बजे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दयानंद वहां से अचानक गिर गए और उन्हें सिर में कई चोटें आईं।

  उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया अन्य छात्रों का आरोप लगाते हुए कहा की अस्पताल में उनकी उपेक्षा की गई और समय पर इलाज नहीं किया गया।  समय पर इलाज नहीं मिलने से आक्रोशित सहपाठियों ने अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post