महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके कॉलर ने कहा कि मैं एकनथ शिंदे को उड़ा दूंगा और इतना कहकर उसने फ़ोन कट कर दिया
महाराष्ट्र पुलिस को कंट्रोल नंबर 112 नंबर एक कॉल मिली थी। यह कॉल सोमवार को देर शाम आई थी। वहीं फोन करने वाले ने पुलिस से कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उड़ा देगा
आरोपी मुंबई धारावी में रहता है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी का नाम राजेश बताया जा रहा है। उसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है। वह पेशे से वार्ड बॉय का काम करता है। वह मुम्बई के धारावी इलाके में रहता है। उसकी पत्नी भी एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करती है। बताया जा रहा है कि आरोपी की 2 साल पहले शादी हुई थी। वहीं, धमकी को लेकर पत्नी और अन्य परिजनों का कहना है कि वह शराब के नशे में किसी को भी गाली देता है
Post a Comment