धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी बुलेट प्रूफ कार

मुम्बई,,, संवाददाता

मुंबई,सलमान खान को पिछले कुछ समय से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है सलमान खान को Y प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है अब सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए महंगी बुलेट प्रूफ कार खरीदी है 

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार अभी तक ये कार भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। सलमान खान हाल ही में इस कार से घूमते भी नजर आए थे कार में B6 या B7 लेवल की प्रोटेक्शन है ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा के मामले में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है 

B6 में 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ उच्च शक्ति वाली राइफल के खिलाफ टिके रहने की मजबूती होती है, जबकि B7 8 मिमी मोटे ग्लास के साथ और मजबूत होता है यह कार अब कथित तौर पर सलमान खान की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेगी जिसमें बाद में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाया गया था

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post