चेम्बर छेत्र में हुई हत्या के 5 आरोपियों को न्यायलय ने दी आजीवन कारावास की सजा

मुम्बई,,,संवाददाता

मुंबई:पूर्व उपनगर के चेंबूर छेत्र में  हुई आठ साल पहले हत्या के मामले में पांच आरोपियों को न्यायलय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.इस हत्या के मामले के तत्कालीन जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक सलीम खान द्वारा जाँच के दौरान जमा किये गए पुख्ता सबूत सबूतो के आधार पर यह सजा मिली है.
         
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में चेंबूर पुलिस की हद में हत्या की एक घटना घटी थी. वारदात के समय जांच अधिकारी असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सलीम खान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी कमलेश नारायण तलेकर, सागर अशोक सालवे, सूरज विजय सिंह, सचिन केशव मरगज व गोविन्द किशन वाघेला को गिरफ्तार किया था.

खान ने गहन जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट समय पर अदालत में दाखिल कर दिया था और सरकारी वकील के के जरिये आरोपियों के खिलाफ तथ्य वाले पुरावे व गवाहों को पेश कर उन्हें सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

Post a Comment

Previous Post Next Post