मुम्बई,, संवाददाता
मुंबई,महाराष्ट्र में एक बार फिर चुनाव का बिगुल बजा राज्य चुनाव आयोग ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों की 3 हजार 666 सीटों के उप चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है ये सीटें करीब 2 हजार 620 ग्राम पंचायतों में पद पर बैठे शख्स के निधन या इस्तीफे या सदस्यता रद्द होने या अन्य संबंधित वजहों से खाली हुई हैं
इनमें से 126 सरपंचों के चुनाव होने हैं 18 मई को वोटिंग होनी है नामांकन की अर्जी 25 अप्रैल से 2 मई 2023 तक दी जा सकेगी. काउंटिंग 19 मई 2023 को होगी जहां-जहां चुनाव होना है वहां-वहां आचारसंहिता आज से लागू हो गई है
Post a Comment