मुम्बई,,, संवाददाता
मुंबई: राज्य में एक बार फिर कोरोना ने सिर उठा लिया है और पिछले 24 घंटे में 1 हजार 115 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. चिंताजनक बात यह है कि अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। कल ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 919 मरीज सामने आए थे. एक की मौत हो गई थी।
अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 470 हो गई है। राज्य में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी गई। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार को राज्य में 328 नए मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को कुल 788 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए.
इस बीच पिछले 24 घंटे में राज्य में इलाज करा रहे कुल 560 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 79 लाख 98 हजार 400 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98 प्रतिशत है। जो संतोष की बात है।
अकेले मुंबई में हर दिन 200 से ज्यादा नए मरीज सामने आने से मुंबई मनपा भी अलर्ट हो गया है। मुंबई मनपा के आयुक्त इकबाल चहल ने 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों से भीड़ वाली जगहों पर जाने के दौरान मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है. अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक, मेडिकल टीम, स्टाफ, मरीज व मरीज से मिलने आने वाले परिजनों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.
Post a Comment