संवाददाता,,,सगीर अंसारी
मुंबई: गांमदेवी इलाके में एक घर से 1.98 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने घर में कार्यरत नौकरानी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा अपने घर के बेडरूम लॉकर में रखे 1.98 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. मामले की संगिनी को देखते हुए गामदेवी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त नीलकंठ पाटिल की निगरानी में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और पहले घर में काम करने वाले 3 नौकरो को हिरासत में लिया.
जिसमे घर की सबसे पुरानी नौकरानी मायलेन जेम्स सोरिन (मोना) से पूछताछ की गई तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली और जांच के दौरान अब्दुल मुनाफा का नाम सामने आया। इस चोरी में मोना की मदद करने वाले मनफ के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसे अपने मूल गाँव जाने की तैयार के दौरान जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन से हिरासत में लेकर थाने में लेकर जाँच की तो उसने हिरा बाजार के दलाल हंसमुख बगड़ा, नासिरउद्दीन शेख व संगीता कांबले को गिरफ्तार कर इनके पास से 1.71 करोड़ रुपये के चोरी के मुद्दे माल की बरामदगी की है वही पुलिस आगे की जाँच कर रही है.
Post a Comment