अश्लीलता व देररात तक बार खुले रहने के आरोप में तिलक नगर पुलिस ने बार पर मारा छापा, 12 गिरफ्तार

संवाददाता,,,सगीर अंसारी 

मुंबई: तिलक नगर पुलिस ने विद्याविहार में नटराज बार व रेस्तरां पर छापा मार करवाई करते हु और देर रात तक बार चलाने और बारगर्ल्स के साथ अश्लीलता करने के आरोप में मालिक, प्रबंधक और चार ग्राहकों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने होटल प्रबंधक राघवेंद्र देवगड़िया, राधेश्याम शेट्टी, तुषार जयकर, संजय कदम, अमित गणेश, संजय साव, उमेश सिंह और चार ग्राहकों-पुष्कर केरकर, मंदार महात्रे, उदय महात्रे और नागेंद्र राजावत को गिरफ्तार किया है  जिन्हें  प्रत्येक को 3,000 रुपये की नकद जमानत पर  रिहा कर दिया गया।

तिलक नगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बार पर छापा मारा और पाया कि ग्राहक बारगर्ल के साथ अश्लीलता और अभद्र व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने घटना का वीडियो शूट किया और फिर बार पर छापा मारा

Post a Comment

Previous Post Next Post