रमजान शरीफ का मुक़द्दस महीना शुरू होने वाला है जिस को लेकर विधायक अबू असीम आज़मी, रईस शैख़, व उलमाये कराम ने सी एम को लिखित पत्र दे कर अपील की है के देर रात तक मुस्लिम छेत्र मै दुकान व मार्किट खुले रखने की परमिसन दी जाए और सुरक्षा भी दी जाए
रमजान करीम के महीने में देर रात तक दुकान खुला रखने को लेकर विधानसभा 171 के विधायक अबू असीम आज़मी, रईस शैख़ व उलमाये कराम मिले सी एम एकनाथ शिंदे से
मुस्लिम छेत्र मै देर रात तक दुकान व मार्किट खुला रखने की परमिसन दी जाए और लोगो की रोज़ मर्रा की ज़रूरत का ख्याल रखा जाए
Post a Comment