मुंबई गोवंडी जैसे स्लम छेत्र के शिवाजी नगर मे रहने वाले समाजी खिदमतगार जमील खान को स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत के अवार्ड से सम्मानित किया गया ये गोवंडीकर के लिए बड़े हि फकर की बात है
जमील खान को शिवाजी नगर के लोगो की बधाई देने के लिए क़तारे लग गई बता दे के कुर्ला में हुआ प्रोग्राम हिंदुस्तान ऊनि लिवर कंपनी द्वरा किया गया स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत प्रोग्राम में जमील खान के बेहतरीन कामों के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया
वही जमील खान का कहना है इस प्रोग्राम में मुंबई के सभी छेत्र के बेहतरीन काम करने वाले सामजी खिदमतगार को सम्मानित किया गया था जिस में शिवाजी नगर से मुझे चुना गया मै हिंदुस्तान ऊनि लिवर कंपनी का बेहद शुकर गुज़ार हु जिनहुने ने मुझे इस अवार्ड से सम्मनित किया
Post a Comment