मुंबई के मलाड स्लम में भीषण आग से एक की मौत; माह के भीतर दूसरी घटना



गर्मी के मौसम के शुरू होते ही मानो जैसे मुंबई व आसपास के छेत्रो मे जैसे आग लगने की झड़ी लग गई हो सिर्फ मलाड ईस्ट में एक महीने में दूसरी बार एक बड़ी झुग्गी में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक की मौत हो गई हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
             
जानकारी के अनुसार मलाड ईस्ट के अप्पापाड़ा इलाके में सोमवार शाम करीब 5 बजे आग लग गई। और इस आग ने कुछ ही समय मे विक्रल रूप धारण करते हुए तक़रीबन 800 झोपड़ियों में फैल गई और आग के कम समय मे बढ़ने की वजह एक दर्जन से अधिक एलपीजी  बाटले के विस्फोट होना है।

इस आग लगने की खबर मिलते ही एंबुलेंस के साथ एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों और जंबो पानी के टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अग्निशमन विभाग और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा मलबे के बीच कोई अतिरिक्त शव या लापता लोग हैं या नहीं यह देखने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

पिछले महीने 13 फरवरी को भी इसी इलाके के आसपास 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगने से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने लगी आग भी मौजूदा ज्वाला स्थल के पास लगी थी

मलाड के पूर्व भाजपा नगरसेवक विनोद मिश्रा ने कहा जैसे ही मुझे आग लगने की सूचना मिली मैं घटनास्थल पर पहुंचा। अधिकारियों से जल्द से जल्द आग बुझाने की कोशिश करने का अनुरोध किया था।

घटना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ मनपा अधिकारियों ने दावा किया कि पूरी झुग्गी वन भूमि पर है

Post a Comment

Previous Post Next Post