सगीर अंसारी
मुंबई: मुंबई में अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें मुंबई के ग्रांट रोड स्थित पार्वती मेंशन बिल्डिंग में एक मत्थेफिरु ने एक साथ पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. एक महिला की हालत नाजुक है। मृतकों की पहचान जयेंद्र मेस्त्री, इला मेस्त्री और जेनिल ब्रंभट के रूप में हुई है। आरोपी का नाम चेतन गाला है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बात का पता चला है कि आरोपी ने अपने ही परिवार को छोड़कर मानसिक तनाव और गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि मृतक पति-पत्नी आरोपी के पड़ोस में ही रहते थे और उन्हीं की वजह से आरोपी ने हमले के लिए अपने ही परिवार को छोड़ दिया था. इस बीच इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला की हालत चिंताजनक है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉ डीबी मार्ग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है
Post a Comment