मुंबई एमपूर्व मनपा मे इनदिनों रात दिन गगनचुम्बति इमरतो को खड़े करने का कार्य धड़ल्ले से किये जाने के विरोध मे आज एमपूर्व मनपा विभाग कार्यालय का घेराव मनसे नेता सतीश वैध ने किया है ! जिसको लेकर भ्रस्ट अधिकारीयों से लेकर जनप्रतिनिधियों पर सवालों की बौछार करते हुए सतीश वैद्य ने कहा की क्यों आकाशिय ईमारत धाराशाही होने की सूरत मे अवैध निर्माण को संरक्षण देने वाले भ्रस्ट अधिकारियो समेत जनप्रतिनिधियों पर बेमौत मरने वाले नागरिकों की मौत को लेकर पोलिस स्टेशन मे हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिये
इसके पूर्व भी भ्रस्ट मनपा उपायुक्त भारत मराठे के संरक्षण मे अवैध बंधकामो की बाढ़ एमपूर्व विभाग मे आगई थी जिसका खामियाजा नागरिकों को शिवाजीनागर प्लॉट नंबर 3 मे एकसाथ दो गगनचुंबी मकान धाराशाही होने की जद मे आये 6 बेकसूर नागरिकों की मौत हो गई थी तब कहीं जाकर राज्य सरकार सहित मनपा मे विराजमान वरिष्ठ मनपा अधिकारीयों की आँखे खुली थी
परिणामस्वरूप बांध कामों को संरक्षण देने वाले मनपा उपायुक्त भारत मराठे का आनन फानन मे प्रभाव से तत्काल तबादला कर दिया गाया था!वहीं उसके बावजूद भी वर्तमान मे एमपूर्व के नवनियुक्त महिला सहायक आयुक्त अलाका सासाने के बाद भी स्थिति ज्यो की त्यों है ! यहाँ तक की पूर्व एमपूर्व विभाग के पूर्व सहायक आयुक्त महेंद्र उबाले के कार्यकाल मे एमपूर्व विभाग की 90 फिसीदी सरकारी कलेक्टर की जामीनो पर स्थानीय राजनीतिक भूमाफियाओ ने दबंगई रसूकदार के चलते राजनीतिक बाहुबल का प्रयोग कर जबरन तो कहीं ट्रस्ट के आड़ मे जबरन ब्ज़ा ज़माने मे कामियाब हो गये है
शिवाजीनागर के शांकरा कॉलोनी की दो एकड़ साल्ट की जमीन पर आरपीआई रामादास आठवाले गुट का जिलाध्यक्ष माथाड़ी कामगारो के नाम पर भूखंड को आरक्षित करवाकर कब्ज़ा जामने मे सफल हो गाया है ! जिससे निर्वाचन क्षेत्र की आम गी गरीब जनता का कोई सामाजिक लाभ होते नहीं दिख रहा है ! बल्की राजनीतिक भूमाफियाओ की साल्ट जमीन पर बनाये गये अवैध कारखाने , गोदामों के मालिकों से महीने का दो लाख रूपए जो मनपा के सरकारी राजस्व खाजाने मे जाने की बजाये स्थानीय राजनीतिक भूमाफियाओ द्वारा अपनी जेबो को भरने का कार्य कर रहे है
क्या अलाका सासाने कलेक्टर की सरकारी जामीनो को भूमाफियाओ के जबड़े मे जाने से बचा पाएंगी भूमाफियाओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी, या एक सवाल बन कर आम जनता की जुबान पर तैर रहा है वर्ना कार्रवाई के नाम पर मनपा कलेक्टर कार्यालय एकदूसरे पर कार्रवाई करने का इंतिजार करने का बहाना बनाकर भूमाफियाओ को संरक्षण देव का कार्य करेंगे
Post a Comment