लोकल ट्रेन यात्रा करते समय सावधान रहें; सीएसएमटी स्टेशन पर यात्री के साथ हादसा



 मुंबई : चलती लोकल के दरवाजे पर खड़े यात्रियों की सोने की चेन छीनने की घटना छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर ही हुई जिससे स्थानीय यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर खड़ा हो गया है।

कफ परेड निवासी 59 वर्षीय रामचंद्र तबीब ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से बांद्रा लोकल पकड़ी थी। लोकल खाली होने के कारण मस्जिद की दिशा से आ रहे एक अन्य जनरल कोच को रामचंद्र ने पकड़ लिया। जैसे ही लोकल स्थानीय स्टेशन से निकली अज्ञात चोर ने उन्हें पीछे धकेलते हुए उनके गले में सोने की चेन खींच लीं। तब लोकल प्लेटफॉर्म से निकल चुकी थी। तभी चोर चलती लोकल से ट्रैक पर कूद गया और  लोकल के तेज होने के कारण वे चोर का पीछा नहीं कर सके।

ट्रेन जब मस्जिद स्टेशन पर रुककर तो रामचंद्र गाड़ी से उतरे और दूसरी लोकल पकड़ी और वापस सीएसएमटी स्टेशन आ गए। इस संबंध में उन्होने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मस्जिद और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशनों पर मोबाइल और सोने की चेन चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

सीएसएमटी से निकलने वाले लोकल अक्सर खाली रहते हैं। ऐसे समय में दरवाजे पर खड़े होकर या दरवाजे के पास वाली सीटों पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्री चोरों से सुरक्षित रहते हैं।

स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस के जवान कहाँ रहते हैं? अगर सेंट्रल रेलवे के मुख्यालय सीएसएमटी स्टेशन का यही हाल है तो दूसरे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा का क्या? इस तरह के सवाल यात्री उठा रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post