मुंबई उपनगर मानखुर्द कर्बला सभागृह मे उमड़ा मातंग समाज का जनसैलाब
मुंबई अखिल भारतीय मातंग सेना की ओर से शिक्षणमाता मुक्ताताई सालवे क्रांति रत्न पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम व वृहान मुंबई मातंग समाज मेला का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश छगन शिंदे द्वारा आयोजित किया गाया ! जिसमें एक हजार से अधिक महिला सामाजिक संस्थाओं , समाज सेविकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गाया !
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सांसद राहुल शेवाले ने कहा की मातंग समाज की सारी मांगो को राज्य सरकार की ओर पूरी करने का आश्वाशन देता हूँ ! वहीं कार्यक्रम मे मौजूद सुरक्षा घोसलकर पत्रकारों से बातचीत मे कहा की हमारे मातंग समाज के उन्नति के लिए राज्य सरकार से हमारे समाज का हक़ देना चाहिये
दुसरी ओर रंजना मैडम ने कहा की मातंग समाज आज विभिन्न जातियों के हिसाब से काफी पिछड़ा हुआ है ! वहीं उम्मीद जाहिर करते हुए कहा की राज्य के मुख़्यमंत्री एकनाथ शिंदे मातंग समाज को विकास के रास्ते खोलना चाहिये !मातंग समाज की प्रमुख मांगे इस प्रकार है ! मातंग समाज व तत्सम इतर जाती की जनगणना किया जाना चाहिए !वहीं रीमा चौधरी समाजसेविका के अनुसार मातंग समाज के हजार से अधिक महिलाओं को समाज मे उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मनित किया जायेगा!
राज्य के सभी शासकीय और गैर सरकारी संस्थानों के कार्यालय मे स्वतंत्र मातंग विकास विभाग स्थापित किया जाना चाहिये ! साहित्य रत्न लोकशाहिर डॉ. अण्णा भाऊ साठे संशोधन व प्रशिक्षण संस्था आर्टि स्थापना किया जाये! अनुसूचित जाती जमाती अ, ब, क, ड अनुसार वर्ग वाऱी कर के मातंग ऋषि समाज को 8 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिये
Post a Comment