नवी मुंबई : कोपरखैरने सेक्टर-16 में रात के समय में टी-शर्ट पर अपना नाम न छापने पर भाजपा के एक पदाधिकारी व उसके साथियों द्वारा दो युवकों को चॉपर से मारने की घटना सामने आई है. इस हमले में अभिषेक परते (18) और साहिल खरूशे (19) गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोपरखैरने पुलिस ने इन पर हमला करने वाले छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है।
इस मामले में सुनील किंद्रे, लखन किंद्रे, सागर किंद्रे, वैष्णव किंद्रे, अनुज घोलप और रोहित पाटिल नाम के छह लोग मामले में शामिल हैं जो सभी कोपरखैरने में रहते हैं. इनमें सुनील किंद्रे भाजपा के पदाधिकारी हैं।
साहिल खरुशे और उनके ग्रुप के साथी हर साल टी-शर्ट पर सुनील किंद्रे का नाम छपवाते थे. लेकिन इस साल साहिल और उनके ग्रुप ने टी-शर्ट पर सुनील किंद्रे का नाम नहीं छापा जिससे किंद्रे नाराज हो गए। इसी बात को लेकर उनके बीच मामूली कहासुनी हो गई। रात करीब नौ बजे जब साहिल खरुशे व उसका दोस्त आविष्कार परते कोपरखैरने सेक्टर-16 स्थित ज्यूपिटर फार्मा मेडिकल के पास गए तो सुनील किंद्रे व उनके साथी वहा पर मौजूद थे.
इस बार सुनील किंद्रे और साहिल के बीच टी-शर्ट पर नाम न छापने को लेकर कहासुनी हो गई। इस विवाद के बाद हाथापाई हुई तो सुनील किंद्रे और उसके पांच साथियों ने साहिल और अविष्कार की पिटाई कर दी और उन पर चॉपर से हमला कर दिया. दोनों को गंभीर रूप से घायल करने के बाद सभी फरार हो गए। मारपीट में घायल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और अभिषेक परते की हालत गंभीर बनी हुई है।
Post a Comment