सेक्सटॉर्शन' से उड़ाए लाखों रुपए; घाटकोपर के परेल में दो की ठगी



मुंबई : मोबाइल पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो और फोटो से छेड़छाड़ कर पैसा वसूली के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. लालबाग में एक हार्डवेयर कारोबारी से हाल ही में अश्लील वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये की वसूली की गयी. इसी आपराधिक योजना का इस्तेमाल कर घाटकोपर के 72 वर्षीय व्यक्ति से साढ़े पांच लाख वसूले गए । इस मामले में भोईवाड़ा और घाटकोपर थाने में केस दर्ज किया गया है.

परेल का एक हार्डवेयर का व्यवसाई जो 7 मार्च को घर पर रहने के दौरान उनके पास एक महिला का वीडियो कॉल आया। उसने फोन उठाते ही सामने वाली महिला से अभद्रता करने लगा तो व्यवसायी ने फ़ोन कट कर दिया जिसके फ़ौरन बाद व्यवसायी को एक वीडियो  भेजा गया। इसमें महिला को अश्लील हरकत करते हुए फिल्माया गया था। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर व्यवसायी से 13 हजार 500 रुपए की फिरौती मांगी गई। शिकायतकर्ताओं ने डर के मारे अलग-अलग बैंक खातों में राशि भेज दी। तभी राम पांडे नाम के व्यक्ति का फोन आया। सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हुए उस ने कहा कि एक दर्शक ने यूट्यूब पर वीडियो के बारे में शिकायत की थी। उसने वीडियो हटाने के लिए पैसे की भी मांग की। कुछ पैसे देने के बाद एक अधिकारी ने दोबारा फोन किया। उसने फिर से व्यवसायी से दो लाख की मांग करते हुए कहा कि जिस युवती का वीडियो बनाया गया था उसने आत्महत्या कर ली थी। अब तक करीब चार लाख रुपये देने के बाद भी रुपये की मांग जारी रहने पर व्यवसायी को शक हुआ और उसने भोईवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी.

एक अन्य घटना में घाटकोपर के एक 76 वर्षीय सेवानिवृत्त व्यक्ति को सोनिया शर्मा नाम की एक युवती ने बुलाया था। उसने बूढ़े व्यक्ति को अपने आप को अर्धनग्न करने के लिए विवश किया। इसके बाद वह यह वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगी । बूढ़ा डर गया और उसने कुछ पैसे भेजे। लेकिन बाद में जब उसने भुगतान करने से इनकार कर दिया तो विनोद राठौड़ ने खुद को सीबीआई अधिकारी और राहुल शर्मा नाम के एक व्यक्ति को यूट्यूब का मैनेजर बताकर वृद्ध व्यक्ति से 5 लाख 46 हजार रुपये वसूले। ज़ब  पैसे की मांग बंद नहीं हुई तो वृद्ध व्यक्ति को पता चला कि यह एक प्रकार की धोखाधड़ी है घाटकोपर पुलिस स्टेशन पहुंचे पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post