लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दोबारा जेल से दी धमकी



गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से इंटरव्यू में कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या मैंने नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ ने की थी। इस इंटरव्यू के जरिए लॉरेंस ने एक बार फिर सलमान खान को धमकी दी है। उसने यह भी कहा कि वह सलमान को पैसों के लिए नहीं बल्कि किसी मकसद के लिए मारेगा। लॉरेंस ने कहा अगर सलमान काला हिरण शिकार मामले में हमारे समुदाय से माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी

एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में लॉरेंस से पूछा गया कि क्या वह पब्लिसिटी के लिए सलमान को मारना चाहते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए लॉरेंस ने कहा, अगर हमें सिर्फ पब्लिसिटी के लिए मारना होता तो हम शाहरुख खान को मार देते। जुहू बीच पर घूमने वाले लोग कम नहीं हैं हम किसी को भी भेज सकते थे। सलमान ने जो किया वह गलत है। उन्होंने हमारे समाज का अपमान किया है इसके बाद सलमान को धमकी भरे पत्र भेजने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में लॉरेंस ने कहा मैंने कोई पत्र नहीं भेजा 

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को चेतावनी देते हुए कहा कि काले हिरण के अवैध शिकार के लिए हमारे समुदाय से माफी मांगें नहीं तो करारा जवाब दिया जाएगा। उसने अभी तक हमारे समाज से माफी नहीं मांगी है। अगर हमारा समाज उसे माफ कर देता है तो हमें उससे कोई लेना-देना नहीं रहेगा। हमारा मंदिर बीकानेर के बगल में है। सलमान को वहां आकर माफी मांगनी चाहिए। 

लॉरेंस यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा मैं बचपन से ही सलमान से नाराज हूं। हमारे इलाके में हम हरे पेड़ भी नहीं काटते और इसने जिंदा को मार डाला। कभी तो हम उसका अहंकार तोड़ेंगे। सलमान ने हमारे समुदाय के लोगों को पैसे की पेशकश भी की। हम शोहरत के लिए नहीं बल्कि एक मकसद के लिए सलमान को मारने जा रहे हैं.

इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने यह भी कहा कि सिद्धू मूसेवाला हमारे विरोधी गैंग को सपोर्ट कर रहा था और यही उसकी हत्या की साजिश का कारण था. लॉरेंस ने यह भी कहा कि मैंने उसे नहीं मारा लेकिन मुझे पहले से पता था कि मूसेवाला को मारने की क्या योजना थी उसने कहा कि वह और गोल्डी बराड़ लगभग एक साल से हत्या की योजना बना रहे थे। लॉरेंस ने दावा किया सिद्धू मूसेवाला की हत्या करके हमने विक्की और गुरुलाल की हत्याओं का बदला लिया। दोनों मेरे लिए भाई जैसे थे गुरुलाल गोल्डी के छोटे भाई थे। मूसेवाला इन दोनों को मारने वाले लोगों के साथ घूमता था.

Post a Comment

Previous Post Next Post