डां राम मनोहर लोहिया की मनाई जयंती-
मुंगराबादशाहपुर। समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय में गुरुवार को समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती मनाई गई। सपा नेताओं ने लोहिया जयंती के अवसर पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को आत्मसात करने का आहवान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राज मूर्ति सरोज के कहा कि डॉ. लोहिया समाजवाद के महान विभूति थे। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश तरक्की की राह पर बढ़ सकता है। जिला पंचायत सदस्य रवि यादव ने कहा कि वह चाहते थे कि व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे। सपा नेता शैलेंद्र साहू ने कहा कि लोहिया के विचार आज भी प्रासंगिक है। समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया समता मूलक समाज की संरचना के पक्षधर थे। वे गरीब और अमीर के बीच की खाई को खत्म कर देना चाहते थे। प्रधान प्रवीण सरोज ने कहां कि डॉ. लोहिया ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वक्ताओं में पीपी गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, राजेश पांडेय व सुरेश सोनी आदि ने स्वर्गीय डॉ.राम मनोहर लोहिया के विचार को साझा किया। समाजवादी विचार आज की जरूरत है। संचालन नगर अध्यक्ष तमजीद अशरफ ने किया। इस मौके पर शकुंतला देवी ,माधुरी देवी,रितेश मौर्य, धीरज यादव ,छोटे लाल यादव, शैलेंद्र साहू ,उमाशंकर चौरसिया नमाज खान, सोनू साहू, दीपक चौरसिया, विजय यादव, रवि श्रीवास्तव व सुनील आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment