चप्पल उतारने पर हुए झगड़े में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी फरार



मुंबई के नया नगर इलाके में फ्लैट के बाहर चप्पल उतारने पर दो परिवारों में विवाद हो गया था. झगड़े के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. वहीं, घटना के बाद आरोपी पड़ोसी फरार हो गया.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस ने फरार आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया है, उसकी तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मीरा रोड के नया नगर परिसर में मौजूद अस्मिता डैफोडिल बिल्डिंग नंबर 13-14 में अफसर खत्री नाम के व्यक्ति का फ्लैट (401) है. शनिवार की रात को फ्लैट के बाहर चप्पल रखने को लेकर उनका पड़ोसी युवक समीर से झगड़ा हो गया था. छोटी बात पर झगड़ा इतना बढ़ा की दोनों परिवारों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान बुजुर्ग अफसर खत्री को गंभीर चोट लग गई और उनकी मौत हो गई

मृतक बुजुर्ग अफसर खत्री की पत्नी ने समीर के खिलाफ नया नगर थाने में जाकर पति की हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post