मुंबई में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आ रही है. ये आग मुलंड इलाके की जागृति सोसायटी में लगी है. 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 80 लोगों को सही सलामत बचा लिया गया
घटना शाम 5 बजे के आसपास की है. बीएमसी की तरफ से जानकारी में कहा गया है कि सोसायटी में आग लगने की वजब से धुआं भर गया जिसकी वजह से कई लोग फंस गए.
बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “सीढ़ियों से लेकर छत तक कुल 80 लोगों को बचा लिया गया. वहीं, 10 लोग सीढ़ियों पर बेहोशी की हालत में पाए गए. इन लोगों को अग्रवाल अस्पताल भेजा गया.”
आग बिजली के तारों, सभी मीटरों और सभी स्विचों में लगी हुई थी. यहां तक की ग्राउंड फ्लोर पर कॉमन बिजली के मीटर केबिन में भी आग फैली हुई थी. सबसे पहले बिजली और पीएनजी गैस सप्लाई को बंद किया गया और इसके बाद मोटर पंप की सहायता से पानी का छिड़काव किया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
Post a Comment