लगेज बैग में कैविटी बनाकर लाया 53 करोड़ की हेरोइन, DRI ने तस्करी के आरोपी को दबोचा



मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार (8 मार्च) को राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने एक भारतीय नागरिक को रोका और उसके लगेज बैग से 53 करोड़ रुपये मूल्य की 7.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर ली

DRI के सूत्रों ने बताया की उन्हें जानकारी मिली थी कि 7 मार्च के दिन एक यात्री विदेश से भारत में करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ आने वाला है, जिसके बाद अधिकारियों ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ट्रैप लगाया और इथियोपिया के अदिस अबाबा से भारत आए संदिग्ध भारतीय नागरिक यात्री को जांच के लिए हिरासत में ले लिया

डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध यात्री के बैग की तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला लेकिन जब उसे ध्यान से जांचा गया तो पता चला कि बैग में एक कैविटी बनाई गई थी, जिसे खोलने पर उसमें से 7.6 किलोग्राम ऑफ व्हाइट कलर का पाउडर मिला. इस पाउडर की जांच की गई तो पता चला कि वो हेरोइन है.

Post a Comment

Previous Post Next Post