गोवंडी 39 वर्ष व्यक्ति ने कीया आत्महत्या पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की



मुंबई: शिवाजी नगर पुलिस थाने के हद मै कल रात उस वक़्त गम की लहर दौड़ गई जब एक 39 वर्ष कारोबारी व्यक्ति ने अपने कारखाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है शिवाजी नगर पुलिस ने एडीआर 31/2023 कलम 174के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिवाजी नगर पुलिस थाने की हद में रहने वाला मेराज अहमद मुख़्तार अहमद आंसरी (39)) जोकि चप्पल के कारखाने का मालिक है अपने हि कारखाने मै फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली काफ़ी देर बाद जब उसका भाई रियाज़ ने कारखाने का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की दरवाजा नहीं खुला तो रियाज़ ने आसपड़ोस के लोगो को बुलाया

 जिसके बाद दरवाजे को तोड़ कर पड़ोसी व रियाज़ कारखाने मे दाखिल हुए तो मेराज को फाँसी के फंदे से लटकता पाया लाश को निचे उतार कर शताब्दी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने मेराज अंसारी को मृत्यु घोषित किया वही पुलिस कंट्रोल रूम के जरये शिवाजी नगर पुलिस से संपर्क किया

 जिसके बाद शिवाजी नगर पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर लाश को अपने कब्ज़े मै लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर उसका पंचनामा किया और एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल भेज कर अपनी जाँच शुरू कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post