लालगंज आजमगढ़ देवगांव थाना प्रभारी निरीक्षक गजानन चौबे ने पीएस देवगांव व्हाट्सएप ग्रुप में खबर चलाने को लेकर प्रहारी मुंबई न्यूज़ पत्रकार संजय गुप्ता को विधिक कार्यवाही करने की दी धमकी जहां एक तरफ देश की उच्च न्यायालय व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ जी यह कहते हैं कि पत्रकारों के ऊपर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अगर कोई पत्रकार से अभद्रता करता है तो 24 घंटे के अंदर उस पर विधिक कार्रवाई अथवा जुर्माना व जेल जाएगा क्या यह बातें जमीनी स्तर पर भी होगी कि सिर्फ कागजी स्तर पर होगी क्योंकि इसको लेकर 24,1,2023 को आजमगढ़ के SSP अनुराग आर्य को प्रार्थना पत्र दिया गया आज 1,1,23 होने के बावजूद भी उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
वहीं पर इसकी शिकायत सी एम् जन सुनवाई पर की गई सन्दर्भ संख्या (92219100031873) वह सी एम् हेल्प लाइन पर सन्दर्भ संख्या (92319100002799) पर की गई लेकिन अभी तक उस पर उचित कार्रवाई नहीं हुई अब देखना यह है की क्या पत्रकारों के ऊपर इसी तरीके से उत्पीड़न होता रहेगा और सरकार सिर्फ जुबानी जुमले इस्तेमाल करेगी की ऐसे लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी होगी यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
Post a Comment