चित्रकूट जेल में मुख्तार के बेटे व बहू की मुलाकात में बड़ी करवाई डिप्टी जेलर चंद्रकला गिरफ्तार



चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत के मुलाकात के मामले में मंगलवार को बड़ी करवाई हुई पुलिस ने इस मामले में डिप्टी जेलर चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया दो दिन पहले इस मामले में यूपी पुलिस की 18 टीमो ने यूपी और दूसरे राज्यों में बड़े पैमाने पे छापेमारी की थी चंद्रकला को उनके घर लखनऊ स्थित आशियाना कालोनी से गिरफ्तार किया गया 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला जेल रगौली में यह मुलाकात हुई थी

इस दौरान चित्रकूट की एसपी वृन्दा शुक्ला और डीएम अभिषेक आनंद ने छापेमारी शुरू की थी इस दौरान उन्हें पता चला कि जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत अंसारी और सहयोगी जेल में कुछ अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगत से अवैध गतविधियाँ चला रहे है। इसके बाद कर्वी कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निखत बनो व उनके सहयोगी ड्राइवर नियाज को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में मुख्य सहयोगी फराज खान व नवनीत सचान को भी अरेस्ट कर लिया गया था।
मालूम हो कि विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था 18 नवम्बर 2022 को अब्बास अंसारी को प्रयागराज सेंट्रल जेल से हाई सिक्योरिटी चित्रकूट की रगौली जेल में शिफ्ट किया गया था


Post a Comment

Previous Post Next Post