मुंबई के ठाणे में बेटे ने ही पिता को उतारा मौत के घाट, लंबे समय से चल रहा था बीमार

मुंबई के ठाणे इलाके में एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. पहले उसने पिता के सिर को पत्थर से कुचला और फिर सब्जी काटने वाली चाकू से उसका गला रेत दिया

उसने पुलिस को खुद फोन कर हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ठाणे: महाराष्ट्र में मुंबई के ठाणे इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने अपने पिता के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटे की पहचान 20 वर्षीय तेजस शिंदे के तौर पर हुई है.

मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की पहचान श्यामसुंदर शिंदे (68) के तौर पर हुई है. मृतक श्यामसुंदर अपनी पत्नी और बेटे तेजस के साथ डोंबिवली पूर्व के खंबलपाड़ा इलाके के भोईरवाडी इलाके के शिवनंदी भूमि चाल में रह रहा था. आरोपी बेटा तेजस डोंबिवली के एक कॉलेज में पढ़ रहा है. जबकि मृतक मुंबई नगर निगम के सुरक्षा विभाग में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था और 10 साल पहले वह रिटायर हो गया था. 

वृद्धा अवस्था के चलते मृतक श्यामसुंदर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहा था. बीमारी के चलते वह अपने बेटे पर इलाज का दबाव बना रहा था और इसे लेकर आरोपी तेजस और मृतक के बीच हमेशा कहासुनी होती थी. इस कहासुनी से तंग आकर मृतक श्यामसुंदर की पत्नी 22 फरवरी की शाम कहीं चली गई. उस समय भी आरोपी तेजस और मृतक के बीच विवाद चल रहा था. इस कहासुनी के बाद जब श्यामसुंदर घर में सो रहा था, उसी दौरान गुस्से में आरोपी बेटे ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया.

2 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post