मुंबई के ठाणे इलाके में भीषण आग लग गई है। नगर निकाय अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक,ये आग ठाणे के घोड़बंदर रोड स्थित एक रेस्तरां में लगी है
बुधवार सुबह हुई इस भीषण घटना में रेस्तरां के तीन कर्मचारियों झुलस गए वहीं, अन्य तीन लोगों को बचा लिया गया है
बता दें कि आज सुबह करीब 8 बजे एक मंजिला रेस्तरां में आग लग गई। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल इकाई और आरडीएमसी के कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे के मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सावंत ने कहा कि रेस्तरां के तीन कर्मी झुलस गए हैं। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है
Post a Comment