विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी पुलिस ने दोनों बीटेक पास आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करने की शिकायत की गई थी
जिसके आधार पर मुंबई पुलिस ने दोनों लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ़्तार किया है. आरोपियों की पहचान विकास यादव और ऋषभ दुबे के नाम से हुई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है

पुलिस ने बताया कि ये लोग देशभर में बेरोज़गारों को निशाना बनाते थे और उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. चौंकाने वाली बात यह है  की गिरफ़्तार दोनों आरोपियों ने बीटेक की पढ़ाई की है और इन लोगों ने इस ठगी से एक साल में डेढ़ करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है

मुंबई पुलिस के जोन 4 के डीसीपी डॉक्टर प्रवीण मूंढ़े ने बताया कि माटुंगा पुलिस के पास एक 62 साल के शख़्स ने अक्टूबर 2022 में इस मामले की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. 

आरोपी उन्हे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 78 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद जब नौकरी नही मिली तो उन्होंने पैसे मांगे, लेकिन दोनों आरोपियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post