जौनपुर//खुटहन शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर दौलतपुर गांव के मोड़ पर गुरुवार को साइकिल सवार अधेड़ गिट्टी लदी ट्रक के पहिए के नीचे आ गया घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी
उसका शव कमर से दो भागों में विभक्त हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीण ट्रक को घेर घटना की सूचना थाने पर दिये पुलिस के पहुंचने तक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया पुलिस शव को कब्जे में आई लेकर पीएम हेतु भेज दिया
पिलकिछा गांव के बियसियां मजरा निवासी 57 वर्षीय बालगोविंद तिवारी घर से खुटहन बाजार साइकिल से आ रहे थे गांव के संपर्क मार्ग से जैसे ही राजमार्ग पर चढ़े, तभी बदलापुर की तरफ से गिट्टी लादकर तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए
ट्रक उन्हें रौंदता हुआ घटनास्थल से आगे बढ़ा तभी ग्रामीण उसका पीछा कर लिये लोगों को पीछे आता देख चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया मृतक भाजपा नेता प्रेमचंद तिवारी के चाचा हैं उनके द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है
रिपोर्ट हाफिज नियामत
Post a Comment