हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ में 811 वे उर्स की तैयारिया शुरू

 राजस्थान के अजमेर मे गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ में 811 वे उर्स की तैयारिया शुरू हो गई है

उर्स में दरगाह शरीफ आने वाले जायरीनों के लिए जिला प्रशासन और दरगाह • कमेटी मेंबर सभी इंतजाम करने
में जुटे है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर द्वारा कुतबे कोकण मखदूम अली माहिमी व हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी को ख्वाजा गरीब नवाज में गिलाफ पेशी के लिए सौंपा गया

  इस अवसर पर  विधानसभाध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर के साथ वार्ड नंबर 224 के अध्यक्ष यूसुफ रंगवाला आदि मौजूद थे

 रिपोर्ट जावेद शेख

Post a Comment

Previous Post Next Post